Bihar Sharif: शहर में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ी नसबंदी की योजना हुई विफल साबित..

Views

Bihar Sharif(BIHARTV):शहर में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ी नसबंदी की योजना हुई विफल साबित. इन दिनों बिहार शरीफ शहर में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ गई है जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं आए यह आवारा कुत्ते सड़कों पर चलने वाले लोगों को काट लेते हैं पिछले दिनों बिहारशरीफ के भैसासुर ऑर्गन पर इलाके में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा था उसने कई लोगों को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. 

NEXT: दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा ..

बावजूद इसके नगर निगम के द्वारा आवारा कुत्तों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं हालांकि पूर्व के नगर आयुक्त द्वारा कुत्ते की नसबंदी कराने की योजना बनी थी, मगर वह योजना महज दिखावा साबित हुआ कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस योजना पर अमल नहीं किया गया.

बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down