सकरौल पंचायत मुखिया उम्मीदवार वेवी देवी ने झोंकी पूरी ताकत..

Views

जनता ने कहा सकरौल पंचायत में नहीं हुई विकास, बदलाव होना तय..

BIHARTV: नालंदा बिहार शरीफ प्रखंड मुख्यालय का चुनाव का प्रचार का शोरगुल आज थम जाएगा और 3 नवंबर को मतदान होगी इसके लेकर जब हमारे नुमाइंदे ने सिकरौल पंचायत का दौरा किया और विकास कार्यों का निरीक्षण किया तो विकास कार्य बहुत ही कम देखने को मिला जब जनता के बीच में विकास और मतदान की लेकर चर्चाएं की।

NEXT: नालंदा - खाना का पैसा मांगने पर बदमाशों ने ढावा पर बोला हमला,तोड़फोड़ और लूटपाट के बाद किया फायरिंग...

 ज्ञात हो की इस पंचायत में सकरौल, कंचनपुर, नदियामा, शंकर पुर टोला,मेहनौर और फतेहली गांव सामिल है और यहां कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कई गांव के लोगों ने बताया कि इस पंचायत में विकास का कार्य नहीं के बराबर हुआ है और अव अधिकांश जनता ने मौजूदा  मुखिया को बदलने की बात कही और कहा कि इस बार जनता वेवी देवी जो बैगन छाप क्रमांक संख्या छह पर है उसे सफल बनाने के लिए निर्णय ले चुकी है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वेवी देवी के पति एक समाजी आदमी है और सभी गरीब, मजदूर, किसान के सुख दुख में तत्पर रहते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि हम लोग वैसे ही प्रत्याशी को अपना मत देंगे जो जनता और पंचायत की सेवा, विकास का कार्य कर सकते हैं वैसे एक ही प्रत्याशी हम लोगों को दिखाई दे रहे हैं जो सरवन यादव की पत्नी वेवी देवी जिन का चुनाव चिन्ह बैगन छाप क्रमांक 6 पर है उन्हें हम लोग मत देकर सफल बनाएंगे।

NEXT: दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा ..

 सकरा महापंचायत के प्रत्याशी वेवी देवी ने कहा के हमारा एक ही लक्ष्य है कि हमारे पंचायत का विकास हो और सरकार के द्वारा जनता के लिए दिए गए सभी कार्यों को गरीब मजदूर किसान और सभी लोगों के बीच पहुंचाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जनता हमें सफल बनाएं मैं जनता के लिए सदा अपने जीवन को समर्पित कर दूंगा और किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय किसी भी कार्य हेतु हमारी आवश्यकता महसूस हो तो हमें सूचना करें मैं उनकी सहायता करने के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने अपने पंचायत की जनता से वेवी देवी क्रमांक संख्या छह पर बैगन छापर बटन दबाकर भारी मतों से सफल बनाने की अपील की।

बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down