Bihar Sharif(BIHARTV):भागनबिगहा ओपी के पतासंग गांव के समीप बाबा का ढाबा पर खाना का पैसा मांगने पर बदमाशों ने पर हमला बोलते हुए तोड़कर कर संचालक के साथ मारपीट करते हुए दशहत फैलाने के लिए 4 राउंड फायरिंग किया । ढाबा के संचालक संजीव सिंह उर्फ संजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन भरवरी गांव के युवक ढाबा पर आकर खाना खाया था ।
खाना खाने के बाद कुछ दिन बाद रुपये देने की बात कह चला गया । इसके बाद पुनः जब वह खाना खाने आया तो संचालक ने बकाया रुपए की मांग किया तो वे लोग बिना कुछ बोले चला गया और थोड़ी देर बाद 20 से 25 युवकों के साथ हथियार और लाठी डंडे के साथ ढाबा पर आकर तोड़फोड़ करते हुए कर्मियों और मजूदरों के साथ मारपीट किया जिससे संचालक जख्मी हो गया वहीं गल्ले में रखे 8 हजार रुपए भी लूटने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गया ।
थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए लूटपाट मारपीट और पथराव की बात बताते हुए कहा कि संचालक द्वारा 5 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है । एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।
👉Follow Our Facebook Page- BIHARTV24 NEWS