बिहारशरीफ :(BiharTv24)
नालंदा : जिले के कतरीसराय थाना इलाके के बिलारी गांव के आहार में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलारी गांव निवासी कुंदन कुमार के 16 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आज सुबह युवक आहार में स्नान करने के लिए घर से निकला था। काफी देर के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। गांव के ही आहार किनारे उसका कपड़ा पड़ा हुआ था। आशंका होने पर आहार में कूदकर जब खोजबीन की गई तो युवक का शव पानी से बरामद हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
कतरीसराय थाना अध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि पानी में डूबने से मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आपदा के तहत पीड़ित परिवार को सरकारी राशि मुहैया करा दी जाएगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207