सरकार ने राज्य में भले ही शराबबंदी लगा रखी है लेकिन बिहार के अनेकों छोटे बड़े शहर और गाँव में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.
बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
बिंद थाना की पुलिस ने 24 लीटर चुलाई शराब के साथ पाँच धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बिंद थानाप्रभारी अभय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान पटना जिला के कैमा निवासी सिद्धेश्वर पासवान, दीपक पासवान, रहुई थाना क्षेत्र के मिथलेश शर्माव व बिंद गाँव निवासी चन्द्रमौली पासवान, सुजित यादव के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किये गये धंधेबाज के विरूद उत्पाद अधिनियम की कई सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
NEXT: मधुबनी के वेब पत्रकार अविनाश की नृशंस हत्याकांड..
NEXT: नालंदा मे हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल
NEXT:फ्रेंड्ली ग्रुप फाउंडेशन ने बाल दिवस के मौके पर स्लम बस्ती के बच्चों को रेस्टोरेंट में खिलाया खाना।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207