नालंदा - असामाजिक तत्वों ने रेस्टोरेंट पर हमला कर किया तोड़फोड़

Views

बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)

दीपनगर थाना इलाके के चोराबागीचा मोड़ के समीप बीती रात असामाजिक तत्वों ने देशी चंपारण मीट हाउस एन्ड फैमली रेस्टोरेंट पर हमला करते हुए जमकर तोड़फोड़ करते हुए कर्मियों के साथ मारपीट किया । रेस्टोरेंट के संचालक संजय कुमार ने बताया कि पास के रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा ही  हमला किया गया है ।

NEXT:चंडी पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से पिंकी कुमारी ने जीत हासिल की 

NEXT: बिंद गांव से 24 लीटर चुलाई शराब के साथ पाँच धंधेबाज को बिंद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पूर्व में भी कर्मियों के साथ मारपीट और जान मारने की धमकी दिया था । एफआईआर के बाद भी पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । इसी कारण उनलोगों का मन बढ़ा हुआ है । मंगलवार की देर रात करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाश रेस्टोरेंट पर आकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपए भी लूट कर फरार हो गया ।

NEXT: नालंदा मे हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल

 घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी । थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में सभी की करतूत दिख रहा है । सभी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी । 

विज्ञापन के लिए संपर्क करें :

प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें।  WhatsApp No- 9507698207

नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down