(BIHARTV)बिहारशरीफ:-फ्रेंडली ग्रुप के सदस्यों ने आज शहर के कारगिल चौक के समीप ज़रुरतमंदों के बीच फूड पैकेट बांटें।फूड पैकेट पा कर ज़रूरतमंद काफी खुश भी दिखे।इस मौके पर ग्रुप के सचिव एस राजा ने बताया कि हमारा फाउंडेशन ज़रुरतमंदों के बीच हर संभव मदद करती है और आगे भी ग्रुप के सभी सदस्य बेहतर कार्य के लिए आगे आएंगे।साथ ही साथ सदस्यों ने यह भी बताया कि शहर में जो भी ज़रूरतमंद हो जिन्हें किसी भी तरह का सहायता हो वह फ्रेंडली ग्रुप के सदस्यों से सहायता ले सकते हैं।इस मौके पर उपस्थित रहे डॉ आशुतोष, धनन्जय कुमार,आशुतोष कशयप,शदाब आलम,हसीब रहमान आदि लोग उपस्थित रहे।
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।
👉Follow Our Facebook Page- BIHARTV24 NEWS