Bihar Sharif(BIHARTV24):
बेना थाना इलाके के डेंटल कॉलेज के समीप एनएच 20 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी । जबकि दो युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान नूरसराय थाना इलाके के पचौड़ी गांव निवासी शिव शंकर राम का 20 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के रूप में की गयी है ।
परिजनों ने बताया कि युवक एक बाइक शो रूम से दूसरे बाइक शो रूम में मोटरसाइकिल पहुचाने का काम करता था । आज वह बिहारशरीफ के देवीसराय स्थित शो रूम से बाइक पहुचाने हरनौत जा रहे रहा था । इसी बीच बेना थाना क्षेत्र के डेंटल कॉलेज के समीप तेज रफ्तार पीकअप ने बाइक में टक्कर मार दी ।
जिससे युवक बाइक से गिर गया । तभी पीछे से आ रहा ट्रक ने उसे कुचलते हुए निकल गया । मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहारशरीफ पटना मार्ग को जाम कर दिया । जाम की सूचना मिलते ही बेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने जाम हटाया । उन्होंने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है ।
NEXT: Bihar Sharif: शहर में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ी नसबंदी की योजना हुई विफल साबित..
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।
👉Follow Our Facebook Page- BIHARTV24 NEWS