Bihartv24:बिहारशरीफ के पाम गार्डेन में रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा दीपावली नाईट समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें क्लब के सदस्यों के अलावे शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉक्टर आरपीसी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस मौके पर उन्होनें इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों को अपनी ओर से बधाई दी । इस मौके पर क्लब के सदस्यों और उनके बच्चों के बीच रंगोली, रस्सी खींच, लक्की ड्रा समेत कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
मौके पर आयोजक डॉ विश्वजीत और पंकज कुमार ने बताया कि निराश मन में उत्साह भरने के लिए पर्व और त्योहार आता है । पर्व और त्योहार को यादगार बनाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है । इसी के तहत आज दीपावली नाईट का आयोजन किया गया है । जिसमें सभी उत्साह पूर्वक भाग लिए हैं ।
NEXT: नालंदा - बाइक पहुचाने जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम।
NEXT: Bihar Sharif: शहर में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ी नसबंदी की योजना हुई विफल साबित..
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।
👉Follow Our Facebook Page- BIHARTV24 NEWS