नालंदा:बिहारशरीफ दक्षिणी क्षेत्र जिला परिषद प्रत्याशी प्रीयतम राजा ने प्रचार प्रसार के आखिरी दिन झोंकी ताकत..

Views





BIHARTV नालंदा (बिहार शरीफ) जिले में पंचायती चुनाव की सरगर्मियां पूरी तेज हो गई है और बिहार शरीफ प्रखंड व परवलपुर प्रखंड में 3 नवंबर को मतदान होना है जिसको लेकर सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार शरीफ दक्षिणी क्षेत्र संख्या 32 से जिला परिषद प्रत्याशी प्रीयतम राजा चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार के आखरी दिन पूरी ताकत झोंक दी और अपने क्षेत्र के सभी पंचायत के सभी गांवों, टोला और सभी समाज के लोगों से संपर्क कर दक्षिण क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी प्रीयतम राजा को 7 नंबर पर रेल इंजन छापर बटन दबाकर भारी बहुमत से सफल बनाने की अपील की। 


ज्ञात हो कि विश्व विख्यात नालंदा की पावन भूमि पर जन्मे पूर्व विधायक और गरीबों शोषित और दलितों तथा अल्पसंख्यकों के पसंदीदा नेता रामनरेश सिंह के पुत्र हैं और युवा हैं। आज देश की तरक्की जिले और गांव कस्बों की तरक्की के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। प्रीयतम राजा के समर्थन में कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भी मुस्लिम गांव का दौरा कर प्रीयतम राजा को क्रमांक संख्या 7 पर रेल इंजन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने के लिए संपर्क किए। इस अवसर पर बिहार शरीफ शहर के  मौलाना महताब आलम मखदूमि,मिर अरशद हुसैन,अकवर आजाद के अलावा दर्जनों मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने दर्जनों से ज्यादा गांव में प्रचार अभियान चलाकर प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रीयतम राजा को रेल इंजन छाप पर बटन दबाकर सफल बनाने की अपील की। बिहार शरीफ दक्षिणी क्षेत्र भाग संख्या 32 से जिला परिषद प्रत्याशी प्रीयतम राजा ने बताया कि हमारा एक ही लक्ष्य है गरीबो, दलितों-पिछड़ों,शोशितो, अल्पसंख्यकों और नौजवानों के अधूरे सपने को साकार करने के लिए हम चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने बिहार शरीफ दक्षिण क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा के नौजवान को एक मौका देने का कष्ट करें ताकि भविष्य में आपके सपनों को हम पूरा कर सके। सूत्रों के अनुसार प्रीयतम राजा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और भारी मतों से प्रीयतम राजा बिहार शरीफ दक्षिण क्षेत्र से सफलता हासिल करेंगे।

NEXT: नालंदा - रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा दीपावली नाईट का आयोजन , कई तरह के प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ..

NEXT: धनेश्वर घाट में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ पटेल की मनाई गई जयंती, देखें

नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down