चंडी (नालन्दा):- चंडी पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र पर इस बार पुरे प्रखण्ड वासियों का निगाहें होगी। यहां कई दिग्गज के प्रत्याशियों चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में चंडी पश्चिमी से जिला परिषद महिला उम्मीदवार पिंकी कुमारी ने अपनी दमदार दावेदारी पेश करते हुए मतदाताओं को एकजुट करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।
NEXT: नालन्दा: बिहारशरीफ में अंधाधुंध फायरिंग का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार…
चंडी पश्चिमी से महिला जिला परिषद उम्मीदवार पिंकी कुमारी ने प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह के साथ जनसंपर्क कर रही है, कहा विकास के लिए हमें वोट दें उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर के साथ क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर वे लोगों से मिल रही है। जनसंपर्क के दौरान ईवीएम का नमूना साथ लेकर चल रहे है। लोगो को दिखाकर बता रहे है। क्रम संख्या 06 पर बटन दबाकर मतदान करने का बिना भेदभाव का अपील किया। रविवार को उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र चंडी पश्चिमी के रुखाई पंचायत के गांव काकनपर में माधोपुर पंचायत के गांव विशुनपुर, माधोपुर बाजार, माधोपुर डीह, माधोपुर गढ़ का दौरा कर मतदाताओं के बीच गांव में जनसंपर्क किया। हालांकि इस दरम्यान जनता ने जिंदाबाद का नारा भी लगाया और उनका स्वागत तथा अभिनंदन करते हुए।
NEXT: नालंदा : उपराष्ट्रपति पहुंचे राजगीर, धर्म-धम्म सम्मलेन में ले रहे हैं हिस्सा
अपना एक - एक बहुमूल्य वोट देने का वादा किया। उन्होंने कहा हम क्षेत्र के साथ क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। यह क्षेत्र सुखी और समृद्ध होगा हम शिक्षा स्वास्थ्य और खेल को अपने क्षेत्र में बढ़ावा देकर एक आदर्श क्षेत्र बनाएंगे। उन्होंने कहा आपलोग बिना किसी के दबाव में आकर मतदान करें और हमें मौका जरूर दें। उन्होनें कहा जनता मालिक हैं। हम जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे। हालांकि चंडी पश्चिमी क्षेत्र से कुल 13 जिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वही उम्मीदवार पिंकी कुमारी की नारे लगाते समर्थन मौजूद इंद्रजीत कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, जग्गू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अमरजीत कुमार, सूरज कुमार, इंदल पासवान, अमरेश कुमार, चिंटू पासवान, एवं संकड़ो समर्थन सामिल थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207