बिंद थाना परिसर मे चौकीदारों ने सरमेरा थाना के मृत चौकीदार को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दीया..
Zalim DostNovember 02, 2021
0
Views
NALANDA(BIHARTV): बिंद थाना परिसर मे चौकीदारों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सरमेरा थाना के मृत चौकीदार को श्रद्धांजलि दीया गया. चौकीदार संघ के तारणी कुमार ने कहा कि अपराधियों ने ड्यूटी के दौरान सरमेरा थाना में पदस्थापित चौकीदार लाल वहादुर पासवान की हत्या कर दी थी. इस दुख की घड़ी में चैकीदार समाज पीड़ित परिवारों के साथ है. चौकीदार समाज होने और पीड़ित परिवार को यथा संभव सहयोग देने की बात कही. मौके पर अजीत पासवान, दीलीप कुमार, अजय ढ़ाढ़ी, सरयुग ढ़ाढ़ी, भुसन प्रसाद, पिंटू कुमार व अन्य मौजूद थे.
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.inऔर YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।