बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
नालन्दा कॉलेज की हिंदी स्नातकोत्तर की छात्रा और नालन्दा और बिहार की शान स्वेता शाही को आगामी 26-27 नवम्बर को होने वाले एशीयन ट्रग्बी ट्रोफ़ी के लिए 14 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल किया गया है। नालन्दा कॉलेज के सभी शिक्षक, छात्र तथा कर्मचारी स्वेता की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं और शुभकामनाएँ दी। प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की स्वेता का भारतीय दल में चयन होना केवल कॉलेज के लिए ही नहीं वरन पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
NEXT:फ्रेंड्ली ग्रुप फाउंडेशन ने बाल दिवस के मौके पर स्लम बस्ती के बच्चों को रेस्टोरेंट में खिलाया खाना।
निश्चित रूप से स्वेता दुबई में अपने दम खम से भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने कहा की कॉलेज में खेल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के सारे प्रयत्न किए जा रहे हैं। खेल समिति के सदस्य डॉ बिनीत लाल ने कहा की स्वेता ने फ़ोन करके यह जानकारी दी जो गौरव का विषय है। रग्बी भारत में एक उभरता हुआ खेल है जिसमें स्वेता शाही का योगदान अप्रतिम रहा है। कम संसाधन होने के वावजूद कैसे कोई अपनी मेहनत और लगन से ऊँचाई हासिल कर सकता है यह सबको स्वेता से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ लाल ने कहा की स्वेता ने स्वर्ण पदक लाने का भरोसा दिया है और और उन्हें पूरी उम्मीद है की चीन जैसे देश को पछाड़ते हुए स्वेता शाही के उम्दा प्रदर्शन से भारत यह कारनामा ज़रूर करके दिखाएगा।
NEXT: मधुबनी के वेब पत्रकार अविनाश की नृशंस हत्याकांड..
खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल ने कहा की स्वेता की इस उपलब्धि से कॉलेज के सभी छात्र- छात्राएँ भी प्रेरणा लेंगे जिससे कॉलेज में खेल के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी और करीअर के रूप में भी इसको लेकर आगे बढ़ सकेंगे। कॉलेज भी सभी खिलाड़ियों को पूरी सुविधा दे उसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन ने कहा की पूरा शिक्षक समुदाय अपनी छात्रा की इस उपलब्धि से खुश है और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। वहीं शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभाष कुमार ने स्वेता को बधाई देते हुए कहा की इस उपलब्धि से कॉलेज के साथ साथ पूरे जिले का भी खेल का स्तर बेहतर होगा।
NEXT: नालंदा मे हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल
डॉ लाल ने बताया की स्वेता शाही इस जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में खेल को बेहतर बनाने में लगातार प्रयासरत है। भुवनेश्वर में रग्बी इंडिया द्वारा आयोजित चयन कैम्प के बाद स्वेता शाही की घोषण भारतीय टीम के लिए किया गया। वह 21 नवम्बर को दुबई के लिए भारतीय दल के साथ रवाना होगी जहां भारत का मुक़ाबला चीन, उज़्बेकिस्तान तथा नेपाल से होगा।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207