नालंदा - सुपर ग्रिड के अभियंता दो दिनों से गायब , परिजन जता रहे हैं अनहोनी की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
Zalim DostNovember 06, 2021
0
Views
बिहारशरीफ :(BiharTv24)दीपनगर थाना क्षेत्र के सुपर ग्रिड के कनीय अभियंता आशीष कुमार शुक्रवार को गायब हो गए। सुपर ग्रिड कॉलनी स्थित आवास से अभियंता दवा खरीदने के लिए कारगिल चौक आए। जहां से लापता हो गए।
परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं। पत्नी पुष्पा कुमारी ने केस का आवेदन थाने में दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। शनिवार की शाम डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने कॉलनी पहुंचकर घटना के बाबत परिवार से पूछताछ की।
आरोपों में महिला ने बताया कि उनके पति घर से दवा खरीदने करगिल चौक गए। जहां से नहीं लौटे। कॉलनी के लोग उनकी तलाश में गए तो चौक के समीप उनकी बाइक मिली। सीसीटीवी फुटेज में भी वह सब्जी खरीदारी करते दिख रहे थे।
विभाग के वरीय अधिकारियों की हरकत के कारण उनके पति कुछ दिनों से परेशान थे। पति ने यह भी कहा था कि उनके साथ अनहोनी हो सकती है। आशंका है कि अप्रिय मंशा से पति का अपहरण कर लिया गया
थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.inऔर YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।