बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
नालंदा : जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरसराय बाजार में बीती रात बदमाशों ने दो दुकानों का ताला तोड़ करीब 5 लाख की चोरी कर ली। घटना पीड़ित दुकानदार अनुज केसरी के किराना दुकान और अनिल प्रसाद वर्मा के ज्वेलरी दुकान में हुई है। दोनों दुकान एक ही मार्केट में है अवस्थित है।
NEXT: नालंदा - छठ पर्व के मौके पर देवी के गीतों पर झूमे दर्शक
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्हें सुबह फोन पर सूचना मिली कि उनके दुकान का शटर उठा हुआ है। सूचना पर जब दुकान पहुंचे तो ज्वेलरी दुकान से करीब 4 किलो चांदी को बदमाशों ने चुरा लिया था। वहीं किराना दुकान से भी करीब दो लाख की चोरी कर ली गई है। बदमाश पीछे की गली से छत के सहारे अंदर मार्केट में घुस गया और बड़े ही इत्मीनान से दोनों दुकानों का अंदर से ही ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
NEXT: नालंदा : बॉयफ्रेंड के साथ छठ का प्रसाद खाने निकली लड़की के साथ गैंगरेप, दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया
बाजार वासियों का कहना है कि पुलिस रात्रि गस्ती में डंडी मारी कर रही है जिसका नतीजा आए दिन दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। दुकानदारों की गाढ़ी कमाई पर बदमाश हाथ साफ कर रहे हैं। एकंगर सराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
NEXT: नालंदा : आहार में स्नान करने गये 16 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207