भाई की लंबी उम्र की कामना को लेकर बहनों ने की भाई दूज पर्व..

Views

चितरंजन कुमार(BIHARTV24):

चंडी (नालन्दा):- भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैया दूज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाइयों के लंबी उम्र की कामना करने के लिए बहने बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को करती है। चंडी प्रखण्ड के चंडी, काकनपर, महेशपुर, मिल्किपर, माधोपुर, समेत कई इलाकों में अहले सुबह से पूजा का माहौल देखा गया। शायद यह एक ऐसा पहला पर्व है जहां बहने पहले अपने भाइयों को गाली देकर श्रापित करती है।

NEXT: नालन्दा: बिहारशरीफ में अंधाधुंध फायरिंग का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार…

 फिर उन्हें पूजा करती है। गाली देने का एहसास होने पर रेंगनी के कांटो से अपने जीभ पर चुभा कर भगवान से माफी मानती है और उसके बाद ईश्वर से अपने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है। इस दौरान बहने पारंपरिक लोक गीतों के माध्यम से बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करने के बाद उन्हें बजरी खिलाती है। नारियल व मिठाई का प्रसाद खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल से ही इस पर्व को मनाया जा रहा है ।

NEXT BREAKING NEWS:

विज्ञापन के लिए संपर्क करें :

प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें।  WhatsApp No- 9507698207

नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down