नालंदा - कायस्थों ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना

Views

Bihar Sharif(BIHARTV24):कायस्थों ने कलम-दावात के प्रणेता भगवान चित्रगुप्त की धूमधाम से पूजा की। शहर के अम्बेर पंचअंगनमा में चित्रांश चेतना मंच की ओर से तथा महलपर, भरावपुर, सोहसराय सहित कई मोहल्लों में वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान चित्रगुप्त की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। ऐसी मान्यता रही है कि आज के दिन भगवान चित्रगुप्त की सच्चे मन से पूजा करने वालों को मनोवांक्षित फलों की प्राप्ति होती है। पूजा में मुख्य रूप से अरवा चावल, गुड, आदि को भोग लगता है जिसे पूजा के बाद कायस्थ परिवार उसे भक्तिभाव से ग्रहण करते हैं। इस मौके पर चित्रांश चेतना मंच के अध्यक्ष विभूति भूषण, पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार, संयोजक लाला सुधीर कुमार, चन्द्रभूषण प्रसाद उर्फ चांद बाबू, विशाल कुमार, सुनील कुमार सिन्हा,राजीव कुमार वर्मा, सतीश कुमार, रतीश कुमार, रविशंकर उर्फ सोनी कुमार, हरेन्द्र नाथ सिन्हा सहित दर्जनों सदस्य मौके पर मौजूद रहे। पूजा के उपरांत सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया तथा लोगों को भोजन कराया गया।

NEXT: नालंदा - सुपर ग्रिड के अभियंता दो दिनों से गायब , परिजन जता रहे हैं अनहोनी की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

विज्ञापन के लिए संपर्क करें :

प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी आदि जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें।  WhatsApp No- 9507698207

नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down