बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
पटना। मधुबनी में निजी अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले वेब पत्रकार अविनाश झा के अपहरण और नृशंस हत्याकांड की वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) ने घोर भर्त्सना की है। इस संबंध में संगठन ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन भेज कर हत्याकांड की निष्पक्ष और त्वरित अनुसंधान, दोषियों की 24 घंटे अंदर गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को उचित और पर्याप्त मुआवजा की माँग की है।
NEXT: नालंदा : बॉयफ्रेंड के साथ छठ का प्रसाद खाने निकली लड़की के साथ गैंगरेप, दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया
प्राप्त सूचनानुसार मधुबनी के बेनीपट्टी में वेब मीडिया के पत्रकार बुद्धिनाथ झा ऊर्फ अविनाश झा की अधजली बोरे में बंद लाश शुक्रवार 12 नवम्बर की देर रात बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या-52 के पास उरेन गांव में पेड़ के नीचे मिली है। मृतक के भाई चंद्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर अपने छोटे भाई बुद्धिनाथ झा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपने फर्द बेयान में उन्होंने 9 नवंबर की रात से अविनाश के गायब होने की बात कहते हुए कहा है कि किसी गहरी साजिश के तहत बेनीपट्टी के स्थानीय अस्पताल संचालकों ने भाई को लापता कर दिया गया है। अपने आवेदन में कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि बुद्धिनाथ ने विगत कई वर्षों से बेनीपट्टी में फर्जी तरीके से चलाए जाने वाले स्थानीय अस्पताल के खिलाफ मुहिम चला रहा था जिससे वे लोग नाराज थे।
NEXT: नालंदा मे हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल, एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज
ख़बरों के अनुसार मधुबनी पुलिस ने एक महिला समेत छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।डब्ल्यूजेएआई ने हत्प्राण बुद्धिनाथ ऊर्फ अविनाश को वाजिब न्याय के लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207