चितरंजन कुमार(BIHARTV24)
चंडी (नालन्दा) :- चंडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति रुखाई पंचायत के उतरी भाग से प्रत्याशी कुमारी माधुरी सिन्हा को प्रखण्ड पदाधिकारी के द्वारा चारपाई छाप चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अपने पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत काकनपर, मिल्किपर, अंतपुर, आदि गांव शामिल है जहां सतबा चरण के मतदान 15 नवम्बर को होना है। 30 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद सभी प्रत्याशी मतदाताओं से जनसंपर्क साधने में लगे हुए हें। मंगलवार को कुमारी माधुरी सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ रुखाई पंचायत के वार्ड संख्या 4, 5 और 6 से अपना जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया जहां मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।कुमारी माधुरी सिन्हा ने बताया कि मैं जनता के फिर से विश्वास पर खरा उतरूंगा और अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर हमेशा तत्पर रहूंगा । जनसंपर्क अभियान में दर्जनों समर्थक शामिल थे ।
NEXT: Bihar Sharif फ्रेंडली ग्रुप के सदस्यों ने स्लम बस्ती में बांटे फूड पैकेट।