त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अस्थावां प्रखड के कैला पंचायत के 133 बूथों पर ईवीएम खराब होने की बात कह ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया ।
घटना की सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी गांव पहुंच कर लोगों से घटना की जानकारी ली और समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों में थोड़ा भ्रम था इस कारण थोड़ी बहुत परेशानी हुई है । लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया ।
जो लोग उपद्रव में शामिल थे उन्हें चिन्हित किया जा रहा है । पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं ।