नालंदाः रॉन्ग साइड से आ रहे ऑटो को हाइवा ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, जानें किनकी गई जान

Views

 


 सारे: थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास मंगलवार को गिट्‌टी लोड हाइवा ने विपरीत दिशा आ रही ऑटो में टक्कर मार दिया। जिससे चार ऑटो सवारों की मौत हो गई। वहीं, चार सवार जख्मी हो गया। घटना में ऑटो का परखच्चा उड़ गया। गुस्सायी भीड़ ने खदेड़कर हाइवा को चालक समेत पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ बिहारशरीफ-शेखपुरा मार्ग पर जाम लगा, हाइवा को जला दिया।


माैके पर आई पुलिस ग्रामीणों का विरोध झेल चालक हिरासत में ली। सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी, थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया गया। करीब दो घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।


पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को बरबीघा अस्पताल ले गई। जहां से तीन को विम्स रेफर कर दिया गया। ऑटो अस्थावां से यात्रियों को लेकर बरबीघा जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।


डीएसपी ने बताया कि घटना में चार की मौत हुई। चालक को गिरफ्तार कर यातायात सुचारू करा दिया गया। हाइवा ने दाहने साइड जाकर टक्कर मारा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल भेज दिया गया।


इनकी गई जान



अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी इसलाम शाह की 50 वर्षीया पत्नी बुन्नू खातून। बिंद थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी विपीन सिंह की 30 वर्षीया पुत्री स्नेहा कुमारी। नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी अरविंद कुमार का 30 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ शंकर और नगर थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव निवासी जगदीश पासवान का 50 वर्षीय पुत्र मिंटू पासवान।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down