नालंदा जिला अल्पसंख्यक शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न शमशाद हैदर बने सचिव

Views


नालंदा : जिला अल्पसंख्यक शिक्षक संघ(द्वितीयक )की कार्यकारिणी समिति का नव  गठन सोगरा हाई स्कूल में सर्व सम्मति से किया गया,जिसकी अध्यक्षता सोगरा हाई स्कूल के प्राचार्य अरशद अस्थानवी ने की.इस चुनाव में जहां उच्च विद्यालय माफ़ी के प्रधानाध्यापक एस एम  शमशाद हैदर को सचिव बनाया गया,वहीं नेशनल हाई स्कूल के फज़लुर रहमान को अध्यक्ष तथा जे एम के हाई स्कूल के नीतीश कुमार और  सोगरा हाई स्कूल के इक़बाल शम्सी को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया.इसके अतिरिक्त चकदिन हाई स्कूल के मुजाहिर बारी और आफ़ताब आलम को  खजांची पद  की ज़िम्मेवारी दी गई.इसी चुनाव में  नवाज़ अहमद, शाहनवाज़ शमीम, अहमद अली, शकील अहमद, प्रमोद कुमार विद्यार्थी,फरीदा यास्मीन,नाहीद  सुल्ताना आदि को कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनित किया गया.इस अवसर पर खुर्शीद अहमद भी मौजूद थे.संगठन से जुड़े सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी समिति हर क्षेत्र में अपनी गरिमा,कर्तव्यनिष्ठा और शैक्षणिक मूल्यों का पालन करते हुए बेहतर काम करेगी. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down