सराहनीय: कंपकंपाने वाली रात में फूटपाथ पर सोए गरीबों को दिया कम्बल...

Views

 


हवेली फाउंडेशन के युवाओं ने कंपकंपाने वाली ठंड रात में फूटपाथ व खुले आसमान के नीचे साेने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। ठिठुरते लोगों के शरीर पर कम्बल रखे जानें पर उनकी नींद खुल गई। लोग युवकों को दुआएं दे रहे थे। शहर के अस्पताल चौक, सरकारी व निजी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भरावपर, सोहसराय मोड़, भैंसासुर, दीपनगर समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर करीब सौ गरीबों को कंबल दिया गया।

फाउंडेशन के सदस्य आशा नगर के एक चाय वाला नामक दुकान के संचालक बिट्‌टू झा ने बताया कि दर्जन भर युवओं ने आपस में चंदा कर गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया। फुटपाथ पर सोऐ गरीबों और रिक्शा चालकों के बीच वस्त्रदान किया। इस मौके पर फाउंडेशन के रविकांत, अनिरूद्ध कुमार, सौरव कुमार, चंदन कुमार, आशीष विकल, अमन कुमार, अतुल कुमार रिषभ कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down