बिहार थाना इलाके के सोराबीपर तकियारोड के समीप तालाब में युवक का मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी । युवक की पहचान लखीसराय जिला के बलगुदर निवासी रामचन्द्र साव 25 वर्षीय पुत्र पंकज राम के रूप में की गई है युवक स्थानीय हटिया पर गांव में किराए पर रह कर राजमिस्त्री का काम करता था । 3 दिन से वह झींगनगर मोहल्ले में काम कर रहा था । लाश मिलने की सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद और बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि देखने से प्रथम दृष्टिया मामला पानी में डूबकर मौत होना प्रतीत हो रहा है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है । परिजन किसी अन्य तरह की कोई बात नहीं बता रहे हैं।
नालंदा - युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी
December 13, 2021
0
Views
Tags