Al-Meer Foundation ने बच्चों और युवाओं को किया नशे के विरुद्ध जागरूक

Views


नालन्दा : आज जहां पूरा शहर नए साल के आने की खुशी में जश्न मना रहा था वहीं बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर Al-Meer Foundation द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसमे शहरवासियों को शराब ड्रग्स से दूर रहने की अपील की गई और इस बात की शपथ दिलवाई गई के ज़िन्दगी में कभी नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे.आज शहर के युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में है स्कूल कॉलेज के छात्र इसकी लत को तेज़ी से पकड़ रहे हैं जिससे हमारे राज्य, जिले का सबसे महत्वपूर्ण युवा वर्ग बर्बादी की ओर बढ़ता दिख रहा है जिसकी रोकथाम के लिए आज से ये अभियान चलाया गया जो आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न विभिन्न इलाकों में चलाया जाएगा और लोगों को इस बात की शपथ दिलाई जाएगी के वो ज़िन्दगी में नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष माशूक़ आलम ने कहा कि लोग अगर शराब पीना छोड़ देंगे तो शराब बिकना ही बंद हो जाएगा। किसी भी सूरत में ना शराब बेचना है और ना पीना है। वोही मौजूद सैम हुसैन, अफ़ज़ल आलम, मोहम्मद तौसीफ अख्तर, आसिफ इक़बाल, मोहम्मद सागर, मोहम्मद यूसुफ़ मल्लिक, मोहम्मद डेनिश इत्यादि लोग मौजूद थे !!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down