बिहारशरीफ:-फ्रेंड्ली ग्रुप के सदस्यों ने नव वर्ष की खुशियां स्लम बस्ती के बच्चों के साथ मनाई।सदस्यों ने आज बिहारशरीफ के सिपाह मोड़ एवं राँची रोड स्लम बस्ती में फूड बाँटें एवं बच्चों के बीच केक काट कर नए साल की खुशियां मनाई।
सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सभी लोगों से लोगों की मदद करने की भी अपील की।साथ ही साथ सदस्यों ने बच्चों के साथ बातें की,संगीत सुनें और ढेर सारी मस्ती भी की।
सदस्यों ने बताया कि फाउंडेशन ज़रुरतमंदों के बीच हर संभव मदद करती है और आगे भी ग्रुप के सभी सदस्य बेहतर कार्य के लिए आगे आएंगे।साथ ही साथ सदस्यों ने यह भी बताया कि शहर में जो भी ज़रूरतमंद हो ,जिन्हें किसी भी तरह का सहायता हो वह फ्रेंडली ग्रुप के सदस्यों से सहायता ले सकते हैं।इस मौके पर उपस्थित डॉ अशुतोष,भारती,मुस्कान कुमारी,जया शाह,जूही कुमारी, अशुतोष कशयप,युसुफ,शदाब आलम,आसिफ,दिलशाद आलम,एस राजा,शदाब,अमन आदि उपस्थित रहे।