नालन्दा। बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित फोकानिया और मौलवी की परीक्षा नालन्दा में चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को प्रांरभ हुई। सोगरा उच्च विद्यालय बिहारशरीफ में फोकनिया में कुल छात्रा 267 , मदरसा अजीजिया बिहारहरीफ में कुल फोकनिया छात्र 152, नेशनल उच्च विद्यालय स्कूल में कुल मौलवी छात्रा 203, और मदरसा कॉमिया में मौलवी के कुल छात्र 67 है। जिले भर में चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
सभी परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एसडीओ के स्तर से की गई है। डीईओ ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। बताया कि परीक्षा कदाचार रहित तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। फौकानिया मौलवी परीक्षा के लिए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 लागू है जिसके अंतर्गत 6 महीने का कारावास या 2000 जुर्माना या दोनों में से एक आरोप सिद्ध होने पर दंडित किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थी अपने अपने निर्धारित किए गए सीट पर ही बैठेंगे।