ख़ानक़ाह चिश्तीया फरीदिया चाँदपुरा में एक अहम बैठक

Views

 


नालन्दा: बिहार शरीफ मोहल्ला चाँद पूराख़ा नक़ाह चिशतीया फरीदिया के रूह परवर सेहन में एक अहम बैठक हुई ,जिसमे कई अक़ीदत मंदों के इलावा मोहल्ले के कुछ अफ़राद ने ख़ानक़ाह चिशतीय फरीदिया के साजदा नशीं  जनाब सैय्यद शाह मोहम्मद महताब आलम चिश्ती की सदारत  में एक अहम बैठक हुई ,बैठक का कारण उर्स का मौज़ू था , हज़रत सय्यदना मखदूम फरीदउद्दीन तवेला बख्श रहमतुल्लाह अलैह का 546 वाँ उर्स शरीफ की बैठक थी ,, उर्स शरीफ 10 जनवरी 2022 दिन सोमवार  को होगा ,  और उर्स पाक में सय्यद शाह मोहम्मद महताब आलम चिश्ती की मोरत्तब करदह किताब तरिके नमाज़ बुनियादी अक़ाएद व मसाएल और दुसरी किताब मोहब्बते इलाही के तरिके का रस्मे अजरा भी अमल में आएगा , और इस बात पर भी ग़ौर किया गया कि उर्स का  इंतेज़ाम इंसेराम किस तरह अंजाम पाए , इस बात पर भी ग़ौर किया गया कि अभी कोरोना वबा को लेकर भीड़ जमा करने पर सख्त पाबंदी हो , अदब से आये और सरकार के गाइड लाइन का भी पालन करें , इस बात पर भी मशवरा हुआ कि दूसरे शहरों और दूसरे राज्य से आने वाले अक़ीदत मंदों का पूरा खेयाल रखा जाएगा , इसलिए कि तमाम मेहमान की शख्सियत बहुत बड़ी है  , इस मौके पर इमरान खान आसिफ खान , मोहम्मद शाहनवाज़ ,मोहम्मद अनवर ,मोहमद आज़ाद , मोहमद गुलज़ार , मोहम्मद काशिफ ,, रहमान बनौलिया , मोकाशफ़ा शहाब , आफताब आलम ,सयैद शाह ग़ुलाम मोहिउद्दीन , मोहम्मद जहाँगीर , मोहम्मद टिंकू ,मोहम्मद लाल , मोहमद राशिद , मोहम्मद महफूज़ , मोहम्मद टुन्नू , मोहम्मद एजाज़ , मोहममद आबिद , जावेद वेस्टीज , मोहम्मद शाहिद , शाहिद लीबिया , आदि लोग शरीक थे,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down