रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। बदले में भाई उसे उपहार देता है। इस रक्षाबंधन पर हम आपको एक ऐसे डॉक्टर से मिलवा रहे हैं,जिनका नाम डॉ. महेंद्र प्रसाद है जो कि शहर के एक सफ़ल एवं चर्चित सर्जन चिकित्सक है जिसने अपनी सहोदर बहन से ही हमेशा राखी बंधवाया लेकिन इस बार अपनी बहन से माफ़ी मांगकर, जातीय बंधन को तोड़कर पहला राखी दोस्त की कैंसर पीड़ित बहन से बंधवाने का संकल्प लिया और समाज में एक अच्छा संदेश देने का काम किया और कैंसर पीड़ित बहन भी इस भाई की लंबी उम्र के लिए न केवल कामना की, बल्कि ये कहा कि आज भी मुझे भाई पर इतना भरोसा है कि मेरा भाई डॉक्टर है मुझे कुछ नहीं होने देगा l
डॉक्टर महेंद्र ने कहा कि बहन की रक्षा करना हर भाई की जिम्मेदारी होती है। बहन अपनी हो या दोस्त की कोई फर्क़ नहीं पड़ता बहन तो बहन होती है मैं अपने दोस्त की इस बहन से राखी बंधवाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मैं ये वादा करता हूं कि मैं हमेशा हर सुख-दुख में उसका साथ देता रहूंगा।’