नव नालंदा महाविहार में धूमधाम से मनाई गया शिक्षक दिवस

Views

धर्म प्रकाश रुद्र के साथ अंजनी राज की रिपोर्ट

बिहार/नालन्दा : शिक्षक दिवस के मौके पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए धूमधाम से ज्ञान की धरती कहे जाने वाले नालंदा स्तिथ नव नालंदा महाविहार में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया । यूं तो इस विश्वविद्यालय के हर एक डिपार्टमेंट में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। लेकिन नव नालंदा महाविहार के चाइनीज डिपार्टमेंट में चाइनीज भाषा सिख रहे सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस को मानते हुए अपने शिक्षिका - गुरुजी जिन्हें चाइनीज में शिफू कहते हैं उनसे आशीर्वाद लेते हुए केक कटवाया तथा उनके मार्गदर्शन में परिवार तथा देश के नाम को रोशन करने की भी बात कही । 

बताते चले की नव नालंदा महाविहार से चाइनीज भाषा सीखकर आज कई लोग अपने देश राज्य तथा जिले के नाम को गौरवान्वित करने में लगे हुए हैं यहां से पढ़ाई करने के बाद लोग ताइवान चीन जैसे बड़े-बड़े देश जाकर आगे की पढ़ाई पूरी करते हैं तथा आर्थिक रूप से मजबूत भी बनते हैं।
   इस कार्यक्रम में अभिषेक, नीतीश, शिवानी, रिक्की, शिवम धर्म प्रकाश रूद्र सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down