राज्य स्तरीय मोइनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट : नालंदा और बक्सर के बीच हुई

Views

 


नालन्दा : 71वा राज्य स्तरीय मोइनुल हक टूर्नामेंट नालंदा v/s बक्सर के के बीच बक्सर में खेला गया इसमें कोच नजमी मलिक टीम मैनेजर दीपक पाठक सचिव सरवर अरमान मौजूद थे । नालंदा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव बताया कि मेरे अटैक प्रयास से फुटबॉल रुचि जो लोगों की खत्म हो गई थी उसे पुन जीवित करने की कोशिश करूंगा फुटबॉल 1 घंटे का मैच होता है और इस मैच को रोचक बनाने के लिए प्लेयर की जान लड़कर एक दूसरे पक्ष पर टूट पड़ते हैं और बाकी इंटरवल और इंटरवल के बाद अंत में क्या खेल पड़ा ही रोचक रोमांचक हो जाता है नालंदा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सरवर अरमान ने कहा कि नालंदा मिर्ची पर फुटबॉल प्रेमियों को में इस खेल के माध्यम से खेल के मैदान तक लौंग और जो फुटबॉल प्लेयर को भूल चुके हैं उनको सम्मानित करूं गए एवं नए युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नए जोश और उमंग के साथ इसमें लगूंगा और उनको जिला स्टेट एवं नेशनल खेलने के लिए प्रेरित करूंगा यह मेरा प्रयास रहेगा।ताकि बिहार के बच्चें उच्च स्तरीय क्रिकेट का प्रशिक्षण हासिल कर सकें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down