नालंदा में मदरसे पर छापा, संचालक से 4 घंटे पूछताछ

Views


Nalanda: लखनऊ से आई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने विदेशी फंडिंग मामले में गुरुवार को पटना व स्थानीय पुलिस के सहयोग से नालंदा जिले के इस्लामपुर नगर के खानकाह मोहल्ला स्थित 'मदरसा हेमायतुल' में छापेमारी की।


टीम के अधिकारियों ने मदरसा के व्यवस्थापक सह संचालक डॉ. मंजर इकबाल से लगभग चार घंटे तक कड़ी पूछताछ की। इस दौरान पास की भंडार मोहल्ला स्थित मस्जिद के तीन रजिस्टरों को मंगाकर लेखा-जोखा देखा। 

सूत्रों के अनुसार, यह मामला विदेशी फंडिंग से जुड़ा है। 2022 में अमेरिका से लखनऊ के रहने वाले एक व्यक्ति को मोटी रकम भेजी गई थी।


लखनऊ के उस व्यक्ति ने मदरसा संचालक मंजर के खाते में रकम ट्रांसफर की थी। बताया जाता है कि इसी मामले की जांच को लेकर उनसे पूछताछ की गई है। जांच टीम अपने साथ संचालक मंजर का मोबाइल और अन्य दस्तावेज ले गई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down