चितरंजन कुमार
चंडी(नालंदा)। ‘हक दो, वादा निभाओ’ अभियान के दूसरे चरण के तहत भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने चंडी में अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन, 2 लाख रुपये आर्थिक सहायता, पक्का मकान, राशन कार्ड और 200 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग उठाई गई। यह रैली बापू हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर अंचल और प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां सभा का आयोजन हुआ।
सभा की अध्यक्षता करते हुए माले नेता सूरज मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है। थरथरी के प्रभारी और किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो 2025 के विधानसभा चुनाव में सरकार को सत्ता से हटाया जाएगा।
हरनौत प्रभारी बिरेश कुमार ने बिहार में बढ़ते अपराध और महादलितों के साथ अत्याचार पर चिंता व्यक्त की। चंडी नगरनौसा प्रभारी रामदास अकेला ने कहा कि राज्य में महिलाओं और दलितों के साथ अत्याचार बढ़ रहा है और सरकार वादे पूरे करने में असफल रही है। सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी सरकार से अपने वादे पूरे करने की मांग की और जनता से एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।