अस्थावां : समकालीन अभियान में छापेमारी में तीन धाराएं गए, जेल

Views

 


Asthawan: अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव से दो व धराहरा गांव से एक समकालीन अभियान में छापेमारी में गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष लाल मनी दुबे ने बताया कि मोहिनी गांव निवासी केस का आरोपी इंद्रसेन कुमार,व गेन्धारी पासवान व धराहरा गांव निवासी केस का वारंटी जनार्दन राम को गिरफतार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down