नालंदा में मां-बेटे समेत 3 की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत

Views

 



नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मां-बेटे समेत 3 लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सिलाव और एकंगरसराय थाना क्षेत्र का है। पहली घटना सिलाव थाना क्षेत्र के कहटैन घेरवा खंधा में मां-बेटे की नदी में छहलाता शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई।घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि छबिलापुर थाना क्षेत्र केसरी बिगहा गांव निवासी कमलेश प्रसाद की 49 वर्षीय पत्नी सबिता देवी अपने 12 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार उर्फ़ सौरभ के साथ बीती दोपहर को हर रोज़ की तरह नदी पार कर खेत में धान रोपनी के लिए हर रोज़ की तरह कल भी गए थे, तभी मां बेटा एक साथ नदी में डूब गए. 

काफ़ी देर तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की जब नहीं मिला तो थक हार कर घर पहुंच गए। अहले सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गए तो माँ-बेटे का शव नदी में छहलाता दिखा। जिसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर मृतक का शव निकाल स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

वहीं, दूसरी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र अमनार खाड़ गांव के सड़क किनारे नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जब गांव के लोग शौच के लिए गए तो नदी में छहलाता मिला जिसके बाद व्यक्ति की पहचान के लिए भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज पहचान में जुट चुकी है।फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down