अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के पास स्थित एन एस एन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की धुम रही । छात्र छात्राओं ने गुरुओं के सम्मान किया।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के वृति चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।
एन एस एन पब्लिक स्कूल के निर्देशक कुमार रणवीर सिंह ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है।सभ्य समाज से ही देश का विकास होगा।
उन्होंन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में छात्र छात्राओं को बताया।उनके आदर्शों व उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए कहा।गुरु सर्वोपरी होते हैं।छात्र छात्राओं ने गुरुओं से आशीर्वाद लिया।छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।
आदित्य कुमार,प्रिंस कुमार,रितिका कुमारी, आकांक्षा कुमारी, हर्षिता कुमारी ने अपने कला से सबको अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर राजीव कुमार, आनंद कुमार,ई विनय कुमार, विपिन कुमार,मो अफरोज आलम,सुरुची कुमारी, गुलशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।