नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य जनता को समर्पित:- मंत्री श्रवण कुमार।

Views

 



 नालंदा: राजगीर प्रखंड के ग्राम भूई में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन सह कार्यारंभ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया इस अवसर पर सिविल सर्जन डा जितेन्द्र कुमार सिंह डी पी एम श्याम कुमार निर्मल उपस्थित रहें ।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज से यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ हो गया है मरीजों का इलाज भी आज से सुचारू रूप से चालू हो जायेगा ।



जब हमारी सरकार 2005 में आयी थी उस समय स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खराब थी,सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी थी।अस्पतालों में दवा एवं अन्य सुविधाएँ भी नहीं थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तो इलाज के लिए प्रतिमाह मात्र 39 मरीज ही आते थे यानी प्रतिदिन 1 या 2 मरीज आते थे। वर्ष 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा, स्वास्थ्य जाँच एवं एम्बुलेंस की सुविधा दी गई। साथ ही डॉक्टरों की बहाली की गयी और अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाई गयी। अब सुविधाएँ काफी अच्छी हो गयी हैं जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर महीने औसतन 11 हजार से अधिक मरीज पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे, इस कारण यहाँ के छात्र डॉक्टर की पढ़ाई करने राज्य के बाहर जाया करते थे और डॉक्टर की कमी होने के कारण यहाँ के लोग इलाज के लिए भी राज्य के बाहर जाते थे। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाय। अब मेडिकल कॉलेज की संख्या 6 से बढ़कर 11 हो गयी है। इसके अतिरिक्त 15 और नये मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल (पी०एम०सी०एच०) को 5 हजार 462 बेड की क्षमता वाले आधुनिक विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जा रहा है। साथ ही पुराने सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ायी जा रही है। 



कैंसर के रोगियों के ईलाज के लिए टाटा मेमोरियल के सहयोग से मुजफ्फरपुर में आधुनिक कैंसर अस्पताल विकसित किया गया है। सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में भी कैंसर रोगियों के प्रारंभिक जाँच एवं ईलाज की व्यवस्था की जा रही है हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है।बिहार वासियों के खिदमत को कृतसंकल्पित है‌।मंत्री श्रवण नें प्रशासन के अधिकारियों को नवनिर्मित भवन की चारदीवारी निर्माण का निर्देश दिया।सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों के खाने के लिए "दीदी की रसोई" शुरू की गयी है। अब जिला अस्पतालों में साफ-सफाई का कार्य भी जीविका दीदी के द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है नवनिर्मित भवन के परिसर में पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर सुधीर मुखिया उपप्रमुख जिया-उल-हक जदयू नेता मुन्ना कुमार विनोद प्र संतोष प्र पैक्स अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सुरेन्द्र प्रसाद विजय कुमार निराला सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down