नालंदा में आपसी विवाद में भाई ने भाई गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट

Views




नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई ने घर में घुसकर अपने ही भाई को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे अधेड़ रामावतार चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। 



बताया जा रहा है कि मृतक राम अवतार चौहान और रमेश चौहान के बीच पूर्व के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी से गुस्साए रमेश चौहान ने अपने चचेरे भाई राम अवतार चौहान के ऊपर चार गोलियां चलाई। हालांकि इससे बचने को लेकर रामवतार चौहान गांव के ही एक घर में छिप गया।लेकिन अपराधियों ने घर में घुसकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 




वहीं बीच बचाव में आए घर की पुत्रवधू के ऊपर भी बदमाश ने गोली चलाई। जिसमें महिला शालू देवी बाल बाल बच गई। वही घटना के बाद बदमाश आराम से भागने में सफल रहा। 


घटना की जानकारी मिलने पर नूरसराय थानाध्यक्ष मामले की जांच की एवं मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down