नालंदा में इंटर परीक्षा 1 फरवरी से, सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

Views




नालंदा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक होगी। जिला प्रशासन ने नकलमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं।



32 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

बिहारशरीफ अनुमंडल में परीक्षा के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें डीपी सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, गौतम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, किसान कॉलेज, नालंदा कॉलेज, सोगरा कॉलेज, देवशरण महिला कॉलेज, संत जोसेफ एकेडमी, आदर्श उच्च विद्यालय सहित कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं।


500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

अनुमंडल दंडाधिकारी काजले वैभव नितिन ने परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में बिहार दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस क्षेत्र में पांच या अधिक लोगों का एकत्रित होना, घातक हथियार लेकर चलना, अनधिकृत आवाजाही और परीक्षा केंद्रों में मोबाइल समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों को ले जाना सख्त वर्जित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


कोचिंग, साइबर कैफे और फोटोकॉपी दुकानें रहेंगी बंद

परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास स्थित सभी फोटोकॉपी दुकानें, साइबर कैफे और कोचिंग संस्थान परीक्षा समाप्त होने तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर) के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


पुलिस बल की तैनाती

सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस सशस्त्र बल की स्थायी तैनाती की गई है। गश्ती दल की तैनाती के साथ ही परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।


यह आदेश 1 फरवरी से 15 फरवरी तक परीक्षा अवधि के दौरान

 प्रभावी रहेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down