एकंगरसराय (नालंदा)। थाना पुलिस ने स्पंदना स्पुर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में हुए कथित छिनतई के फर्जी मामले का 10 घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपी कैशियर रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 13 जनवरी 2025 को हुई, जब रौशन कुमार ने शाखा प्रबंधक को बताया कि वे 5,97,060 रुपये से भरा झोला लेकर एसबीआई एकंगरसराय शाखा में जमा करने जा रहे थे। रास्ते में हिलसा रोड स्थित एसबीआई एटीएम के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे झोला छीन लिया। शाखा प्रबंधक की सूचना पर एकंगरसराय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और रौशन कुमार के बयान के बीच पाई गई असमानताओं ने पुलिस को संदेह के लिए प्रेरित किया। गहन पूछताछ के दौरान रौशन कुमार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छिनतई की कहानी गढ़ी थी। उनकी स्वीकारोक्ति के अनुसार, वे ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण आर्थिक संकट में थे। पुलिस ने उनके कमरे से 5,37,060 रुपये बरामद किए, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को सुलझाने वाली टीम की सराहना की। टीम में गोपाल कृष्णा (अनु.पु.पदा, हिलसा-2), श्रीकांत कुमार, आलोक कुमार (तकनीकी शाखा), थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा और अन्य कर्मी शामिल थे।
आरोपी रौशन कुमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी दधपी, गोह, औरंगाबाद, वर्तमान में स्पंदना स्पुर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में कैशियर पद पर कार्यरत था। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।