चितरंजन कुमार
चंडी (नालंदा)। चंडी नगर पंचायत और प्रखंड के चार पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव के पहले दिन गुरुवार को कुल 38 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इनमें से 6 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए और 32 उम्मीदवार सदस्य पद के लिए नामांकन करने पहुंचे।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत से धनंजय कुमार और अविनाश कुमार, अमरौरा पंचायत से नीरज कुमार वर्मा और अभिषेक कुमार, हसनी पंचायत से धर्मेंद्र कुमार और तुलसीगढ़ पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शशिकांत कौशल ने नामांकन किया है।
सदस्य पद के लिए नगर पंचायत से 11, अमरौरा पंचायत से 7, हसनी पंचायत से 7 और तुलसीगढ़ पंचायत से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। अमरौरा पंचायत से युवा उम्मीदवार नीरज कुमार वर्मा का नामांकन खास चर्चा में है, जिन्होंने समर्थन जुटाने के लिए जोरदार प्रयास किए।
सभी प्रत्याशियों ने जनता का समर्थन मिलने का दावा किया और कहा कि वे हमेशा किसानों और ग्रामीणों के हित में काम करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान, हालांकि पुलिस बल की तैनाती नहीं थी, लेकिन समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी।