सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, मोहनपुर में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समापन

Views


नालन्दा: सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, मोहनपुर में वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि रीना यादव (एम.एल.सी.) एवं मंचासीन गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच पर रीना यादव के साथ ई. सुनील कुमार (राष्ट्रीय महासचिव, जद (यू.)) और खुर्शीद आलम (अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय) भी उपस्थित रहे।

बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत परेड मार्च, स्वागत गीत, नृत्य, संगीत और ड्रिल प्रस्तुत कर किया। "मैं निकला गड्डी लेके" गीत पर बच्चों के नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह

खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कई दिनों से जारी था। इनमें 400 मीटर दौड़, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, डम्बल ड्रिल, देशभक्ति नृत्य और बेबी फैशन शो जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल थे। नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथियों का संबोधन

मुख्य अतिथि रीना यादव ने बच्चों को अनुशासन और मेहनत के महत्व को समझाते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चाहे पढ़ाई हो या खेल, अनुशासन से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।

ई. सुनील कुमार ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल मानसिक तनाव को दूर करते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने बच्चों से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की।

अधिवक्ता खुर्शीद आलम ने खेल और देशभक्ति के महत्व पर बल देते हुए कहा कि कानून का सम्मान करना एक सच्चे देशभक्त की पहचान है। उन्होंने बच्चों को अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के निदेशक खालिद आलम भुट्टो ने कहा कि खेल शिक्षा का ही एक अंग है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

प्राचार्या रूबीना निशात और गौसिया परवीन ने बच्चों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा दी।

प्रतिभागियों का सम्मान

मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाने वालों में श्रुति राय, आयशा इस्तियाक, साइना खान, अनोखी सिन्हा, सूष्टि कुमारी, स्नेहा सिन्हा, आर्ची प्रिया, जोहरा जवीं, लाइवा हुसैन, सौम्या कुमारी, आकांक्षा कुमारी, फवीहा, आतीफ रहमान, रॉवीन, रौशन, अब्दुल राजीक, तस्नीम आरीफ, अमसाल, मो. ताहील जकी, मनमोहन कुमार, अनमोल, मेघा, खुशी, शिवानी, पायल सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

शिक्षकों का योगदान

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी मेहनत और बच्चों के उत्साह ने इस दिन को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने समस्त उपस्थित लोगों में उत्साह और देशभक्ति का संचार किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down