चितरंजन कुमार
चंडी (नालन्दा)। पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद से सात प्रत्याशी तथा कार्यकारिणी सदस्य पद से 50 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। चंडी नगर पंचायत सहित चार पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक हुई नामांकन में पैक्स अध्यक्ष पद के कुल सात प्रत्याशी तथा कार्यकारिणी सदस्य पद से 50 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजदेव रजक ने बताया कि चंडी नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार, अमरौरा पंचायत से श्रवण कुमार व गगन कुमार, हसनी पंचायत से राकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार व नवल प्रसाद , तुलसीगढ़ पंचायत से सुधीर कुमार ने अपना नामांकन कराया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चंडी नगर पंचायत से 14, अमरौरा पंचायत से 17 प्रत्याशी, हसनी पंचायत से 4 प्रत्याशी व तुलसीगढ़ पंचायत से 15 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उसके बाद नामांकन कर वापस बाहर आने पर पहले से अपने नेता का इंतजार कर रहे समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं समर्थकों का अपने नेता के समर्थन में जयकारे से उनका जोश सातवें आसमान पर था. वहीं शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन थी मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ सहित कई लोगों मौजूद रहे।