नालंदा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में आवास विहीन लाभुकों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में, आवास विहीन लाभुकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद नूरसराय प्रखंड के ग्राम पंचायत अजयपुर की ग्रामीण आवास सहायक निक्की कुमारी पर कार्रवाई की गई है।
निक्की कुमारी पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों का नाम जोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपये की मांग करने का आरोप है। इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी, नूरसराय से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।
इस मामले में उप विकास आयुक्त, नालंदा ने तत्काल प्रभाव से निक्की कुमारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नूरसराय को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिलेभर में आवास विहीन लाभुकों का सर्वे कार्य पूरी तरह मुफ्त किया जा रहा है। सर्वे के दौरान अवैध वसूली करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की
जाएगी।